लखनऊ: किसान पथ पर पांच किमी रांग साइड दौड़ रहे वाहन, हर पल खतरा
लखनऊ से बाराबंकी की सीमा में गुजरे किसान पथ पर वाहन पांच किलोमीटर तक रांग साइड में फर्राटा भर रहे हैं। बाराबंकी के डीएम व एसपी ने इसे लेकर लखनऊ के अफसरों को पत्र लिखकर इस पर रोक लगाने की मांग की है, मगर इस पर अमल नहीं हो सका है।
लखनऊ से बाराबंकी की सीमा में गुजरे किसान पथ पर वाहन पांच किलोमीटर तक रांग साइड में फर्राटा भर रहे हैं। बाराबंकी के डीएम व एसपी ने इसे लेकर लखनऊ के अफसरों को पत्र लिखकर इस पर रोक लगाने की मांग की है, मगर इस पर अमल नहीं हो सका है। इतना ही नहीं हर बार सड़क सुरक्षा की बैठक में यह मामला उठने के बाद दिशा निर्देश तो बहुत जारी होते हैं, मगर धरातल पर कुछ नहीं होता। ऐसी हालत में किसान पथ पर हर पल हादसे का खतरा बना रहता है।
बाराबंकी से लखनऊ हाईवे पर राजधानी की सीमा में इंदिरानहर के पास पुलिस बड़े वाहनों को लखनऊ के अंदर जाने से रोकती है और बाईं ओर भेजती है। लेकिन बाराबंकी की ओर से जाने वाले वाहन जल्दबाजी में पुल तक पहुंचते ही नहीं और पहले ही दाईं ओर बने कट से निकल जाते है। ये वाहन सर्विस रोड से होते हुए किसान पथ पर पहुंचते हैं और करीब पांच किमी. तक रांग साइड में चलते हैं। इतना ही नहीं कई वाहन तो बाई ओर घूमने के बाद यू टर्न लेकर बाएं चलने की बजाय दाहिनी ओर वाली लेन में ही आगे बढ़ जाते हैं।
दो साल से यह सिलसिला काफी तेज हो गया है। यहां हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है। एक महीने पहले तत्कालीन डीएम अविनाश कुमार व एसपी दिनेश कुमार सिंह ने मौके पर जाकर देखा तो दंग रह गए। 15 दिन पहले डीएम व एसपी ने यातायात निदेशालय व लखनऊ के अफसरों को पत्र भेजकर पूरी बात से अवगत कराया। डीएम ने इंदिरानहर के पास बाई ओर मुड़ने के स्थान को चौड़ा करने की राय भी दी है। लेकिन इतने गंभीर हालात होने के बाद भी अभी तक कोई हल नहीं निकल सका है। रोजाना करीब पांच से छह हजार वाहन रांग साइड में फर्राटा भर रहे है। इससे यहां कभी कोई हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
इन बड़े हादसों से भी सबक नहीं
- सात अक्तूबर 2021 को देवा कोतवाली क्षेत्र से निकले किसान पथ आउटर रिंग रोड पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक व सवारियों से भरी निजी डबल डेकर बस की टक्कर में 15 यात्रियों की मौत हो गई थी।
- बीती आठ मई को लखनऊ से देवा को जोड़ने वाले आउटर रिंग रोड के पास किसान पथ पर रांग साइड से आ रहे ट्रक ने वैन में सामने से टक्कर मार दी, जिसमें पांच बरातियों की मौत हो गई थी। इन हादसों से भी सबक नहीं लिया गया।
पूरा मामला संज्ञान में है। इस समस्या का निस्तारण कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। डीएम व मेरी ओर से चिट्ठी भी भेजी जा चुकी है। एनएचएआई से कहा गया है कि बाईं ओर वाले मोड़ को चौड़ा किया जाए। लखनऊ से कार्रवाई का इंतजार है।- दिनेश कुमार सिंह, एसपी