Breaking News

Sunday, September 22, 2024
Home / अपराध /

  • 0
  • 97

लखनऊ विनय मर्डर केस: विकास किशोर से मिलने आए थे बाइक सवार युवक, पुलिस करेगी पूछताछ

कैबिनेट मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास के घर में विनय श्रीवास्तव की कुछ दिन पहले हत्या कर दी गई। इस मामले में ठाकुरगंज थाने में बंटी और सौरभ से पुलिस की चार सदस्यीय टीम ने पूछताछ की। अब दोनों को अलग-अलग बुलाकर पूछताछ करने की तैयारी हो रही है। साथ ही बाइक सावर युवकों का भी पता लगाया जा रहा है।

लखनऊ विनय मर्डर केस: विकास किशोर से मिलने आए थे बाइक सवार युवक, पुलिस करेगी पूछताछ

बेगरिया स्थित कैबिनेट मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के घर में उन्हीं की पिस्तौल से उनके करीबी विनय श्रीवास्तव की हत्या के मामले में ठाकुरगंज पुलिस ने संदेह के घेरे में आए बंटी और सौरभ से पूछताछ की। करीब दो घंटे चली पूछताछ में दोनों ने बताया कि घटना वाली रात करीब 12:30 बजे बाइक सवार दो युवक विकास किशोर से मिलने उनके घर आए थे, लेकिन उनके मौजूद न होने की जानकारी होने पर वापस चले गए थे। बंटी ने भी जुए की बात दोहराई और विवाद बढ़ने पर वहां से चले जाने की बात पुलिस को बताई। अब पुलिस दोनों से अलग-अलग पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।

बेगरिया स्थित विकास किशोर के घर में वहीं रहने वाले और मंत्री परिवार के करीबी विनय श्रीवास्तव की एक सितंबर तड़के गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने मंत्री पुत्र की लाइसेंसी पिस्तौल से ही विनय के सिर में गोली मार दी थी। पुलिस की प्राथमिक छानबीन में जुआ खेलने के विवाद में हत्या का मामला सामने आया था। ठाकुरगंज पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मंत्री पुत्र के करीबी अंकित वर्मा, शमीम उर्फ बाबा और अजय रावत को जेल भेज दिया था। घटना से एक मिनट पहले सुबह 4:07 बजे दुबग्गा निवासी और मंत्री पुत्र का करीबी अरुण प्रताप उर्फ बंटी घर से निकलकर जाते हुए सीसीटीवी फुटेज में नजर आया था। बेगरिया निवासी सौरभ भी वहां मौजूद था और हत्या से पहले वह भी खिसक गया था। विनय के भाई विकास श्रीवास्तव ने बंटी पर भाई की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था। इसीलिए ठाकुरगंज पुलिस ने दोनों को सोमवार देर रात थाने पर बुलाया और गहन पूछताछ की।

बाइक सवार युवक चिह्नित, जल्द होगी पूछताछ
ठाकुरगंज थाना प्रभारी विकास राय का कहना है कि अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी और सौरभ रावत से विनय श्रीवास्तव हत्याकांड के संदर्भ में सोमवार को थाने बुलाकर पूछताछ की गई है। विकास किशोर के घर आने वाले दोनों युवकों की पहचान कर ली गई है, उनसे भी पूछताछ होगी। कई और जानकारियां मिली हैं, जिन पर जांच की जाएगी।

हमें अपनी बिरादरी के लोग ही टारगेट कर रहें
ठाकुरगंज थाने में पूछताछ के बाद रियल एस्टेट कारोबारी अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी ने मंगलवार को फेसबुक पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें उसने लिखा है, 'मंत्री जी से हमारा परिवार हमेशा जुड़ा रहेगा। हम पुलिस की जांच में हर तरीके से सहयोग कर रहे हैं, पहले दिन से। आगे भी जहां जैसे पुलिस चाहेगी, हम हर तरीके से सहयोग करेंगे। हमको हमारे अपनी बिरादरी के लोग ही टारगेट कर रहे हैं।' बंटी ने कमेंट लिखने के साथ ही मंत्री कौशल किशोर के साथ ट्रेन में यात्रा करते हुए एक फोटो भी पोस्ट की है।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...