Vivo ने लॉन्च किया X80 स्मार्टफोन: जाने क्या है इसके फीचर और कितनी है कीमत
Vivo ने अपना नया मॉडल X80 और X80 Pro स्मार्टफोन को इंडिया में एक ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च कर दिया गया है।
Vivo X80 Pro और Vivo X80 स्मार्टफोन को इंडिया में एक ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च कर दिया गया है। इस नई लाइनअप को हाल ही में चीन और मलयेशिया में पेश किया गया था। नई डिवाइस पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुई Vivo X70 सीरीज की जगह लेती हैं। वनिला X80 डिवाइस में मीडियाटेक का डाइमेंसटी 9000 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि Vivo X80 Pro को स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्राेसेसर के साथ पैक किया गया है। ये स्मार्टफोन एडवांस्ड इमेजिंग सिस्टम से लैस हैं, जिसे लेंस मेकर- जाइस (Zeiss) के साथ मिलकर तैयार किया गया है। कैमरों में सिनेमैटिक स्टाइल बोकेह, सिनेमैटिक वीडियो बोकेह और 360 डिग्री होराइजन लेवल स्टैबलाइजेशन जैसे फीचर्स हैं। फोन में एक डेडिकेटेड वीवो V1+ इमेजिंग चिप दी गई है, जो लो-लाइट फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को बेहतर बनाती है।
Vivo X80, Vivo X80 Pro के इंडिया में प्राइस और उपलब्धता
Vivo X80 Pro की कीमत सिंगल 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 79,999 रुपये है। वहीं, Vivo X80 के दाम 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 54,999 रुपये, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए 59,999 रुपये हैं। Vivo X80 Pro को कॉस्मिक ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा, जबकि Vivo X80, कॉस्मिक ब्लैक और अर्बन ब्लू कलर्स में आएगा।
दोनों ही स्मार्टफोन 25 मई से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और देशभर में मौजूद रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होंगे।
Vivo X80 Pro के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
इस फ्लैगशिप हैंडसेट में 2K (1,440x3,200 पिक्सल) रेजॉलूशन वाला 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले और 120Hz तक रिफ्रेश रेट है। यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर के साथ आता है और एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड आधारित OriginOS पर चलता है।
वीवो X80 प्रो में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL GNV प्राइमरी सेंसर, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड Sony IMX598 शूटर, पोर्ट्रेट लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का Sony IMX663 सेंसर और 8 मेगापिक्सल का कैमरा पेरिस्कोप आकार के अल्ट्रा-टेलीफोटो लेंस के साथ दिया गया है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।
फोन में 4,700mAh की बैटरी है जो 80W फ्लैश चार्ज वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 219 ग्राम है। इसे IP68 रेटिंग मिली है।
Vivo X80 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Vivo X80 में फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) रेजॉलूशन और 120 हर्त्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। यह फोन मीडियाटेक के डाइमेंसिसटी 9000 SoC से लैस है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल Sony IMX866 RGBW सेंसर मेन है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) ऑफर करता है। साथ में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर भी है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
एंड्रॉयड 12 पर चलने वाली इस डिवाइस में 4500mAh की बैटरी है, जो 80वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 206 ग्राम है।