वोडाफोन आइडिया के पोस्टपेड प्लान हुए महंगे
सभी सर्किल में महंगे हुए वोडाफोन आइडिया के पोस्टपेड प्लान, 100 रुपये तक बढ़ी कीमतें
Vodafone Idea के फैमिली पोस्टपेड प्लान की नई कीमतें
Vodafone Idea ने 598 रुपये और 699 रुपये वाले फैमिली पोस्टपेड को महंगा कर दिया है। अब इन दोनों प्लान की कीमतें क्रमशः 649 रुपये और 799 रुपये हो गई हैं। इन सभी सर्किल में वोडाफोन के नए पोस्टपेड प्लान की कीमतें अब 649 रुपये, रुपये 799, रुपये 999, रुपये 948 और 1,348 रुपये हो गई हैं, जबकि अन्य सर्किल में इनकी कीमतें 598 रुपये, 749 रुपये, 899 रुपये और 999 रुपये हैं।
वोडाफोन आइडिया के फैमिली पोस्टपेड प्लान पिछले महीने ही 100 रुपये तक महंगे हुए थे, हालांकि यह वृद्धि कुछ ही सर्किल में हुई थी लेकिन अब कंपनी ने इन प्लान को नई कीमत के साथ देशभर के सभी सर्किल में जारी कर दिया है। वोडाफोन आइडिया के दो एंट्री लेवल फैमिली पोस्टपेड प्लान कीमतें अब 598 रुपये से बढ़कर 649 रुपये और 699 रुपये से बढ़कर 799 रुपये हो गई हैं। सबसे पहले चेन्नई, तमिलनाडु, कोलकाता और महाराष्ट्र एंड गोवा में इन प्लान की कीमतें बढ़ी थीं।
649 रुपये वाले फैमिली प्लान में दो कनेक्शन मिलते हैं जिनमें से प्राइमरी कनेक्शन पर 50 जीबी और दूसरे नंबर पर 30 जीबी डाटा मिलता है यानी इस प्लान में कुल 80 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान के तहत प्राइमरी कनेक्शन पर 200 जीबी डाटा फॉरवर्ड किया जा सकता है, जबकि दूसरे नंबर पर 50 जीबी डाटा रोल ओवर मिलता है। इन दोनों प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है।
अब Vi के 799 रुपये वाले फैमिली पोस्टपेड प्लान की बात करें तो इसमें तीन कनेक्शन का विकल्प मिलता है। पहले कनेक्शन पर 120 जीबी डाटा मिलता है और अन्य दो कनेक्शन पर 30-30 जीबी डाटा मिलता है। डाटा रोलओवर की सुविधा इस प्लान में 649 रुपये वाले प्लान की तरह ही है। इस प्लान में भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100 SMS भेजने की सुविधा मिलता है।
तीसरे प्लान 999 रुपये वाले फैमिली प्लान की बात करें तो इसमें पांच कनेक्शन मिलते हैं। इसमें कुल 200 जीबी डाटा मिलता है जिसमें से 80 जीबी प्राइमरी कनेक्शन के लिए और अन्य सभी को 30-30 जीबी डाटा मिलता है। इन सभी प्लान के साथ Vi Movies और TV की सब्सक्रिप्शन मिलते हैं। इसके अलावा इन प्लान में प्राइमरी कनेक्शन पर एक साल के लिए अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन, एक साल के लिए ZEE5 Premium का सब्सक्रिप्शन और एक साल के लिए नेटफ्लिक्स का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है।