'दिग्विजय सिंह की हर बद्दुआ का स्वागत', जीत से गदगद सिंधिया बोले- कल लड्डू खरीद रही थी कांग्रेस
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए उनकी हर बद्दुआ का स्वागत किया। कांग्रेस पर तंज कसते हुए सिंधिया ने कहा कि वो तो कल लड्डू खरीद रहे थे। बधाई के पोस्टर लग गए थे लेकिन हम लोग चुप-चाप काम कर रहे थे क्योंकि हमें पूरा विश्वास रहा है कि जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ रहा है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए उनकी हर बद्दुआ का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह जी की हर बद्दुआ का मैं स्वागत करता हूं और अपने दिल से राजा साहब को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मैं अपने दिल में किसी के प्रति गलत भाव नहीं रखता हूं।
क्या कुछ बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया?
सिंधिया ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश की एक-एक जनता को नमन करता हूं कि उन्होंने भाजपा पर पूर्ण विश्वास जताया है। उन्होंने कहा, "भाजपा की डबल इंजन की सरकार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का मार्गदर्शन, मध्य प्रदेश में भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता... शिवराज सिंह चौहान का नेतृत्व और उनकी जनहितैशी नीतियां के क्रियांवयन की वजह से ही प्रदेश का एक-एक जन-जनार्दन असीम बहुमत के साथ भाजपा के पक्ष में आया है। मैं मध्य प्रदेश की जनता को दिल की गहराइयों से धन्यवाद अर्पित करता हूं।"
कांग्रेस पर सिंधिया का तंज
कांग्रेस पर तंज कसते हुए सिंधिया ने कहा कि वो तो कल लड्डू खरीद रहे थे। बधाई के पोस्टर लग गए थे, लेकिन हम लोग चुप-चाप काम कर रहे थे, क्योंकि हमें पूरा विश्वास रहा है कि जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ रहा है। जनता ने अपना निर्णय साफ कर दिया है और जो लोग कद की बात कर रहे थे ग्वालियर-चंबल संभाग और मध्य प्रदेश की जनता ने अपना कद दिखा दिया है।