TMC नेता समेत 3 की गोली मारकर हत्या, पश्चिम बंगाल में फिर शुरू हुआ खूनी खेल?
पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस स्वपन के परिवार से और अन्य दोनों मृतकों के परिवार से पूछताछ कर रही है। प्रथम दृष्टया सामने आया है कि हमलावर स्वपन की हत्या ही करने आए थे। दो अन्य लोग साथ में थे इसलिए वे भी इसकी चपेट में आ गए।
बीते कुछ दिनों से शांत पश्चिम बंगाल में एक बार फिर खूनी खेल शुरू हो गया है। दक्षिण चौबीस परगना जिले में टीएमसी नेता स्वपन माझी समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। टीएमसी नेता को उस वक्त हमलावरों ने गोली मारी जब वह बाइक से कहीं जा रहे थे। स्वपन माझी की बाइक रोककर अंधाधुंध फायरिंग की गई। बाइक पर टीएमसी नेता के साथ दो और लोग बैठे थे। इस हमले में तीनों लोगों की मौत हो गई। पुलिस अभी संदिग्धों की तलाश में छानबीन कर रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव है। भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
घटना कैनिंग कस्बे की है। स्वपन माझी जिले में टीएमससी के स्थानीय नेता थे। वह दो अन्य साथियों के साथ एक बाइक पर बैठकर कहीं जा रहे थे तभी कुछ लोगों ने उन्हें रास्ते में रोका और ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इस दौरान स्वपन समेत तीनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। गोलियों की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक हमलवार मौके से भाग निकले थे।
भारी पुलिस फोर्स तैनात, शुरू हुई जांच
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इधर स्वपन समेत तीनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की है। इलाके में तनाव बढ़ता देख पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है और लोगों से पूछताछ कर रही है।
क्यों हुई टीएमसी नेता की हत्या?
पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस स्वपन के परिवार से और अन्य दोनों मृतकों के परिवार से पूछताछ कर रही है। प्रथम दृष्टया सामने आया है कि हमलावर स्वपन की हत्या ही करने आए थे। दो अन्य लोग साथ में थे इसलिए वे भी इसकी चपेट में आ गए। पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे व्यक्तिगत रंजिश हो सकती है या राजनीतिक रंजिश, फिलहाल अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।