बाराबंकी: फावड़े से हमला कर पत्नी को उतारा मौत के घाट
घुंघटेर थाना क्षेत्र में ईट-भट्ठे पर काम करने वाले सीतापुर के मजदूर ने पत्नी पर नशे में फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के पीछे अवैध संबंध होने की आशंका जताई जा रही है।
घुंघटेर थाना क्षेत्र में ईट-भट्ठे पर काम करने वाले सीतापुर के मजदूर ने पत्नी पर नशे में फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के पीछे अवैध संबंध होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही एसपी समेत तमाम आला अधिकारी फॉरेंसिक टीम व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की। आरोपी पति को मय आला कत्ल गिरफ्तार कर लिया गया है।
मूलरूप से सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली इलाके के सलारपुर निवासी मोतीलाल चौहान घुंघटेर थाना क्षेत्र के बुद्धूपुरवा स्थित मीना ब्रिक फील्ड भट्ठे पर ईंट पाथने का काम करता था। यहां उसकी पत्नी रजनी चौहान (25) भी साथ रहती थी। रविवार की देर रात करीब 12.30 बजे पति-पत्नी के मध्य किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पति मोतीलाल ने वहीं पड़ा फावड़ा उठाकर रजनी पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस का सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गंभीर अवस्था में सीएचसी घुंघटेर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसपी दिनेश कुमार सिंह, एएसपी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। यहां भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि मोतीलाल को अपनी पत्नी के किसी से अवैध संबंध होने का शक था। इसी के चलते रात में नशे की हालत में झगड़ा कर वारदात को अंजाम दिया। एसपी ने बताया कि अवैध संबंधों के शक में वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है।
चार दिन पहले आए थे काम करने
ईंट भट्ठा मालिक उत्तम कुमार वर्मा ने बताया कि भट्ठे पर ईट पथाई के लिए ठेकेदार के जरिए मजदूर मंगाए जाते हैं। मोतीलाल और उसकी पत्नी चार दिन पहले ही यहां काम करने के लिए आए थे।
चार साल पहले हुआ था विवाह
मोतीलाल की शादी करीब चार वर्ष पूर्व रामनगर के जफरपुर निवासी दुर्गावती की पुत्री रजनी से हुई थी। पिछले साल रजनी ने एक पुत्र को जन्म दिया था, लेकिन उसकी तुरंत मौत हो गई थी। रजनी के परिवार में बुजुर्ग मां के अलावा भाई अरविंद, पुनीत व महेंद्र हैं। उधर, मोतीलाल के परिवार में सिर्फ उसकी मां हैं।