बाराबंकी: महिला को बंधक बनाकर छह दिन तक सामूहिक दुष्कर्म, एक गिरफ्तार; दूसरे की तलाश जारी
22 वर्षीय विवाहिता चार फरवरी को बाजार में सब्जी लेने की बात घर में कहकर निकली थी। दो युवक रास्ते में मिले और उसे बहलाकर अपने साथ घर ले गए। घर में बंधक बना लिया। परिजन इधर-उधर तलाश करते रहे। 10 फरवरी को महिला किसी तरह दुष्कर्मियों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और अपनी मां को सारी बातें बताईं। रविवार को मां उसे लेकर थाने पहुंची और तहरीर दी।
घर से सब्जी लेने निकली विवाहित को बंधक बनाकर दो युवकों ने छह दिन तक सामूहिक दुष्कर्म किया। किसी तरह घर पहुंची महिला ने अपनी मां को आपबीती सुनाई। मां के साथ थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपित दूसरे समुदाय के हैं, इसलिए घटना को लेकर तनाव की स्थिति है। पुलिस ने मामले की गंभीरता समझते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
बताया जाता है कि रामनगर क्षेत्र की 22 वर्षीय विवाहिता चार फरवरी को बाजार में सब्जी लेने की बात घर में कहकर निकली थी। दो युवक रास्ते में मिले और उसे बहलाकर अपने साथ घर ले गए। घर में बंधक बना लिया। परिजन इधर-उधर तलाश करते रहे।
एक कमरे में बंद कर की हैवानियत, विरोध पर पीटा
10 फरवरी की शाम महिला किसी तरह दुष्कर्मियों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और अपनी मां को सारी बातें बताईं। रविवार को मां उसे लेकर थाने पहुंची और तहरीर दी। महिला ने पुलिस को बताया कि दुष्कर्मियों ने उसे एक कमरे में बंद कर रखा था। कमरा इस कदर पैक था कि वहां से निकल पाना आसान नहीं था। विरोध करने पर वह लोग मारते-पीटते भी थे। घटना की जानकारी होते ही पुलिस के आला अधिकारी भी सजग हो गए। एक आरोपित अनवारुल उर्फ बाबा खां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दूसरा आरोपित अरमान फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगी है।
एक गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर बाबा खां को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है।