बरेली: तालाब में अवैध कब्जा हटाने पहुंचा योगी का बुलडोजर; कब्जेदारों ने कर दिया हंगामा
नगर निगम ने डेलापीर में तालाब की भूमि पर बनी शराब की दुकान हाेटल व अन्य कब्जे को गुरुवार को ढहा दिया था। कार्रवाई के दौरान कब्जेदारों ने भवन को हटाने के लिए दो दिन का समय मांगा। इस पर अतिक्रमण प्रभारी ललतेश सक्सेना ने दो दिन की मोहलत दे दी। गुरुवार दोपहर निगम की टीम एक बार फिर से डेलापीर पहुंची।
डेलापीर तालाब की भूमि पर बने अवैध दुकानों को ढहाने के बाद भवन को हटाने के लिए अतिक्रमण प्रभारी के दो दिन का समय वापस लेने पर कब्जेदारों ने हंगामा कर दिया। गुरुवार को कब्जा हटाने पहुंची टीम से कब्जेदारों ने महिलाओं को आगे कर नोकझोंक की। घंटेभर से अधिक समय तक चले हंगामे के बाद निगम की टीम बैरंग लौट आई।
नगर निगम ने डेलापीर में तालाब की भूमि पर बनी शराब की दुकान, हाेटल व अन्य कब्जे को गुरुवार को ढहा दिया था। कार्रवाई के दौरान कब्जेदारों ने भवन को हटाने के लिए दो दिन का समय मांगा। इस पर अतिक्रमण प्रभारी ललतेश सक्सेना ने दो दिन की मोहलत दे दी।
गुरुवार दोपहर निगम की टीम एक बार फिर से डेलापीर पहुंची। कब्जेदारों को दी गई मोहलत को वापस लेते हुए तत्काल हटाने के निर्देश दिए। इस पर कब्जेदार आक्रोशित हो गए। निगम की टीम का घेराव कर दिए गए समय में ही भवन हटाने की मांग करते रहे। इस दौरान महिलाएं भी नोकझोंक करती दिखीं। कब्जेदारों के आक्रोश के आगे नगर निगम की टीम असहाय दिखी। घंटे भर से अधिक समय तक चले हंगामा में अतिक्रमण प्रभारी माहाैल को नियंत्रित करने में जुटे रहे।
डेढ़ एकड़ भूमि पर लिया था कब्जा
बुधवार को अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह की अगुवाई में हुई कार्रवाई के दौरान निगम की टीम ने डेढ़ एकड़ से अधिक भूमि पर कब्जा लिया था। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद निगम की टीम ने नोटिस के बाद कार्रवाई की थी।