शाहजहांपुर: सरेराह युवक ने जड़ा थप्पड़... यू-ट्यूबर युवती ने चप्पल से पीटा; भीड़ ने भी जमकर की पिटाई
शाहजहांपुर में एक युवक ने यू-ट्यूबर युवती को थप्पड़ जड़ दिया। इससे गुस्साई यू-ट्यूबर युवती ने युवक को चप्पल से पीटा। इस दौरान भीड़ ने भी आरोपी युवक की जमकर धुनाई की। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र के खंडहर रोड पर एक युवक ने रुपये के लेनदेन के विवाद में यू-ट्यूबर युवती को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद युवती ने आरोपी युवक को चप्पल से जमकर पीटा। आसपास के लोगों ने भी युवक पर हाथ साफ कर दिया। युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
जलालाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि वह यू-ट्यूबर है। उसका तिकोला गांव के रहने वाले मनोज राठौर से परिचय है। मनोज ने यू-ट्यूब पर काम करने के लिए उसको कुछ रुपये दिए थे। युवती के मुताबिक, मनोज के रुपये वह वापस कर चुकी है।
इसके बावजूद मनोज उससे दो लाख रुपये मांग रहा था। मंगलवार शाम वह किसी काम से जलालाबाद जा रही थी। रास्ते में खंडहर रोड पर स्वामी विवेकानंद एक्स-रे सेंटर के पास मनोज उससे रुपयों का तगादा करने लगा। युवक ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।
वहीं मारपीट होते देखकर आसपास के लोग जुट गए। उन लोगों ने युवक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। युवती ने भी आरोपी को कई चप्पल जड़ दी। पिट रहा युवक थोड़ी देर बाद मौका देखकर भाग गया। युवती ने थाने जाकर आरोपी की शिकायत की।
इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस युवक की तलाश कर रही है। जलालाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालयान ने बताया कि युवती द्वारा मारपीट करने की बात बताई गई थी। इसके आधार पर आरोपी मनोज राठौड़ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मौके से मिली आरोपी की बाइक पुलिस थाने ले आई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।