बाराबंकी: युवक की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप
लकवा से पीड़ित एक युवक का शव घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। पत्नी ने हत्या करने का आरोप लगाया है।
सिरौलीगौसपुर बदोसराय कोतवाली इलाके में लकवा से पीड़ित एक युवक का शव घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। पत्नी ने हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मौका मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बदोसराय क्षेत्र के ग्राम रुपऊपुर में मोनू अवस्थी (32) का शव रविवार की सुबह घर में संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलने पर उसकी पत्नी मन्नू अवस्थी मौके पर पहुंची। महिला के मुताबिक उसका पति तीन वर्षों से बीमार था। उसके शरीर के बाएं हिस्से में लकवा हो गया था। महिला के मुताबिक ससुराल पक्ष के लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर वह अपने मायके रामसनेहीघाट के उजदीपुर गांव में रह रही थी।
उसका आरोप है कि पति की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच की और फिंगरप्रिंट समेत अन्य नमूने एकत्रित किए। बताया जा रहा है कि मोनू और उसकी पत्नी का परिवार के अन्य लोगों से विवाद चल रहा था, जिसके चलते वह माता-पिता से अलग रहता था। इंस्पेक्टर गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पत्नी ने हत्या की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।